हाथ में स्थित क्रॉस और द्वीप का महत्व | Importance of Cross and Island Symbols on Your Palm

आज इस लेख के माध्यम से पाठको को हाथ में स्थित क्रॉस और द्वीप के महत्व के बारे में बताया जाएगा. सभी चिन्हों का अपना महत्व होता है. आइए हम क्रॉस व द्वीप की स्थिति का विस्तार से अध्ययन करें.

शुक्र पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल | Impact of Cross Symbol on the Mount of Venus

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह होता है तब उसके प्रेम संबंधो में एक ऎसा मुकाम आता है जो उसके लिए अवांछनीय होता है और वह इस अनचाहे मोड़ को सह नही पाता हैं और इस कारण बहुत से मानसिक कष्टो का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है. ऎसा व्यक्ति उन्माद की स्थिति में भी पहुंच सकता हैं और ऎसी स्थिति में बहुत से विवाद भी उत्पन्न हो जाते हैं. यदि यह क्रॉस स्पष्ट रुप से शुक्र पर्वत पर बन रहा है तभी यह अपना फल भी दिखाएगा अन्यथा क्रॉस के बुरे फल नहीं मिलेगें. यदि व्यक्ति का हाथ नरम है और रेखाएँ भी उलझी हुई हैं तब इस क्रॉस के प्रतिकूल फल नहीं मिलते हैं.

चंद्र पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल | Impact of Cross Symbol on the Mount of Moon

चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. चंद्रमा की स्थिति से व्यक्ति की कल्पनाशक्ति को देखा जाता है. यदि चंद्र पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह होता है तब व्यक्ति रात और दिन सारा समय कल्पनाओ में डूबा रहता है. मानसिक रुप से अत्यधिक परेशान रहता है. मनोबल गिरा सा रहता है. ऎसा व्यक्ति पानी से भी भयभीत रहता है.

बुध पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल | Impact of Cross Symbol on the Mount of Mercury

यदि हाथ में बुध पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह हो तब व्यक्ति के अंदर बेईमानी पाई जाती है़. बुध को बुद्धि का कारक माना जाता है और जब बुद्धि ही भ्रमित हो जाती है तब व्यक्ति का रुझान बुरे कामो की ओर हो ही जाता है. छल कपट के द्वारा व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ना चाहता है.

मंगल पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल | Impact of Cross Symbol on the Mount of Mars

मंगल को नैसर्गिक अशुभ ग्रह माना जाता है. इसका स्वभाव उग्र माना गया है. यदि मंगल पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह हो तब व्यक्ति स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है. जरा-जरा सी बात पर मरने मारने को ऊतारु हो जाता है. सदा झगड़े व दंगे फसाद में फंसा रहता है.

सूर्य पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का फल | Impact of Cross Symbol on the Mount of Sun

सूर्य पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह शुभ नही माना जाता है. सूर्य यश तथा मान का कारक माना जाता है. यदि इस पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह बनता है तब व्यक्ति को जीवन में सफलता पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. सफलता रुक्-रुक कर मिलती हैं. धन हानि का सामना भी बहुत बार करना पड़ता है. व्यक्ति मानसिक रुप से व्याकुल सा रहता है. आँखो से जुड़े विकार भी व्यक्ति को हो सकते हैं.

शनि पर्वत पर क्रॉस का चिन्ह | Impact of Cross Symbol on the Mount of Saturn

शनि पर्वत पर यदि क्रॉस का चिन्ह बना हो तब व्यक्ति को धन की हानि उठानी पड़ती है. दाँतो से संबंधित विकार भी व्यक्ति को समय-समय पर होते रहते हैं. यदि जातक व्यवसाय करता है तब उसे व्यवसाय संबंधित बहुत सी रुकावटो से होकर गुजरना पड़ता है.

हाथ में बने द्वीप का महत्व | Significance of Island Symbol

द्वीप हाथ में बनी रेखाओं के ऊपर बनता है. जिस प्रकार बहती हुई नदी के बीच में रेत का टापू द्वीप जैसा नजर आता है ठीक उसी प्रकार हाथों में स्थित रेखा पर यह द्वीप बन जाते हैं. यह द्वीप किसी भी रेखा के ऊपर और कहीं भी बन सकते हैं. हाथ में बने ग्रहों के पर्वतो पर इसका कोई महत्व नहीं होता है. वैसे तो द्वीप को हाथ में किसी भी स्थान पर शुभ नहीं माना जाता है लेकिन मस्तिष्क रेखा इसका अपवाद है.

  • यदि मस्तिष्क रेखा पर द्वीप बन जाता है तब मनुष्य के स्वभाव में दया का भाव समा जाता है. व्यक्ति का झुकाव धार्मिकता की ओर हो जाता है. इसलिए यदि मस्तिष्क रेखा पर एक या दो द्वीप बन भी जाएँ तो परेशानी वाली कोई बात नही होनी चाहिए.
  • यदि मस्तिष्क रेखा पर द्वीप के ज्यादा चिन्ह बन जाते हैं तब व्यक्ति को दुर्बलता का अहसास होता है. मानसिक रोग अथवा परेशानियाँ हर समय घेरे रहती हैं. व्यक्ति के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है.
  • यदि ह्रदय रेखा के ऊपर यह द्वीप बनता है तब व्यक्ति दिल से कमजोर होता है और उसे ह्रदय रोग होने की संभावना भी बनती है.
  • यदि यही द्वीप स्वास्थ्य रेखा पर बन जाता है तब व्यक्ति का स्वास्थ्य किसी ना किसी परेशानी से जूझता रहता है. व्यक्ति का स्वास्थ्य इस द्वीप के कारण प्रभावित होता है. ऎसे में अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए और समय - समय पर चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.
  • यदि किसी व्यक्ति के नाखून लम्बे होते हैं और जीवन रेखा में द्वीप बना होता है तब उसे फेफड़ो से जुड़े रोग परेशान करते हैं अथवा व्यक्ति के फेफड़े भी कमजोर हो सकते हैं.