अंक ज्योतिष के आधार पर शुभ रत्न जुड़े हैं इन अंकों से

अंक ज्योतिष अनुसार कुछ रत्न अंकों से संबंध बना कर अच्छे परिणाम देने में सक्षम होते हैं. रत्नों का असर जब संक ज्योतिष के साथ जुड़ता है तो उसका असर काफी बेहतरीन माना गया है. अंकों की शक्ति का गठजोड़ रत्नों के साथ भी बनता है. इस के दूरगामी फल भी हमें जरूर प्राप्त होते हैं. राहि अनुरुप कुछ रत्नों का उपयोग विशेष रुप से देखने को मिलता है. इस संदर्भ में बारह राशियों और नौ ग्रहों की स्थिति रत्नों का उपयोग किस रुप में किया जाए इस पर महत्वपूर्ण होती है. जन्मतिथि के अनुसार रत्न खरीदने से जीवन में अत्यधिक सकारात्मक, खुशी, सहयोग और सौभाग्य आता है. एक रत्न और राशि के बीच संबंध के बारे में बताया गया है. अंक ज्योतिष और रत्न ज्योतिष में रत्न का संबंध खरीदने से पहले इसका ध्यान रखना जरुरी होता है. जन्म के अंक के लिए आपके पास क्या रत्न है.  सुख और सौभाग्य प्राप्त करने के लिए किस प्रकार का रत्न धारण करना चाहिए यह जन्म तिथि के आधार पर उनके रत्नों को सर्वश्रेष्ठ भाग्यशाली रत्न के रूप में तय किया जाता है.

माणिक रत्न 

माणिक्य का उपयोग रत्न के रुप में काफी अधिक देखा जाता है. यह एक अत्यंत ही शुभ एवं असरदायक रत्न के रुप में देखा जाता है. जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ हो तब इस रत्न को भाग्य में वृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है. माणिक्य को सूर्य ग्रह के साथ जोड़ा गया है. रूबी को भाग्यशाली रत्न के रुप में जाना गया है. यदि माणिक्य उपलब्ध न हो तो उसके बदले लाल टूमलाइन धारण कर सकते हैं. इस रत्न को धारण करने से आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस अंक की स्थिति में ये रत्न धारण करना, बहुत अच्छे परिणाम देने में सहायक बनता है. यह आपके भाग्य को बढ़ाने वाला होता है. स्वास्थ्य में सुधार का रुप देखने को मिलता है, आपके प्रयासों में सफलता का अवसर इस रत्न को धारण करने में मिलता है. शरीर में सकारात्मकता असर इस रत्न का चमक और ओज को प्रदान करने वाला होता है. इस रत्न के उपयोग द्वारा अंक को बल भी प्राप्त होता है. प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास को प्रदान करने में ये रत्न बेहद अनुकूल होता है.

मोती रत्न 

अंक ज्योतिष में मोती रत्न का उपयोग कुछ विशेष अंकों के लिए बेहद अच्छा होगा. यदि जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है तब उस स्थिति में चंद्रमा का रत्न मोती ही  भाग्यशाली रत्न के रुप में अपना असर दिखाता है. इस रत्न का उपयोग करने से सुख एवं मानसिक शांति भी प्राप्त होती है. इन अंकों के लिए मोती काफी सकारात्मक असर दिखाने वाला होता है. इसके अलावा क्वार्टज भी काफी उपयोगी होता है. इस रत्न को चांदी की तरह शुभ असर दिखाने वाला होता है. अगर जीवन में कुछ अस्थिरता बनी हुई है या फिर भ्रम और बेचैनी के कारण फैसले ले पाना संभव नही होता है, तब इन अंकों में इस रत्न को धारण करना अधिक अनुकूल माना जाता है. 

पुखराज रत्न

अंक के आधार पर अगर जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है, तो उसमें पीले रंग का पुखराज उपयोग में लाया जा सकता है. इस रत्न के उपयोग से ज्ञान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस रत्न को भाग्य में वृद्धि प्रदान करने वाला माना गया है. इस अंकों के लिए इस रत्न के बदले सुनहरा, सिट्रीन रत्न का उपयोग भी अच्छा माना गया है. इस रत्न का उपयोग करने से व्यक्ति सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अच्छा परिणाम देने में सहायक बनता है. इसे द्वारा शिक्षा एवं बौद्धिक विकास को प्रदान करने के लिए अनुकूल माना जा सकता है. 

रत्न का असर व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं विकास में बेहतर अवसरों को प्रदान करने वाला होता है. जीवन के क्षेत्र में मार्गदर्शन एवं उन्नती को देने में इसका प्रभाव काफी व्यापक रुप से दिखाई देता है. 

हेसोनाइट (गोमेद)

अंकों की स्थिति 4, 13, 22, 31 पर होने के कारण इसके लिए गोमेद रत्न का उपयोग अच्छा माना गया है. गोमेद को भाग्य रत्न के रुप में जाना जाता है. इसके विकल्प रत्न के रूप में ऑरेंज जरकॉन को धारन किया जा सकता है. अच्छे परिणाम के लिए इसका उपयोग काफी बेहतर माना गया है. अचानक होने वाले परिणामों के लिए तथा शेयर मार्किट सफलता और लॉटरी इत्यादि के क्षेत्र में इसका उपयोग काफी अच्छे फलों को देने वाला माना गया है. इस रत्न की उपलब्धता का असर व्यक्ति को बड़े सकारात्मक परिणाम दिलाता है. व्यक्ति को आर्थिक लाभ एवं विदेशों में सफलता प्रदान करने वाला होता है.

पन्ना रत्न 

अंक के अनुसार किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को होने पर पन्ना का अच्छा उपयोग देखा जाता है. पन्ना के उपयोग द्वारा संचार की स्थिति उत्तम होती है. भाग्यशाली रत्न के रुप में इसका असर जीवन को काफी विकास देने में सहायक बनाता है. इस रत्न के उपयोग द्वारा व्यक्ति उचित निर्णयों को पाने में सक्षम होता है. अपने आस पास की स्थिति को उत्तम बल प्रदान करने के लिए यह काफी अच्छे परिणाम देते हैं. इसका असर व्यक्ति को सभी लोगों के साथ जुड़ने का मौका देता है. बौद्धिक रुप से ये स्थिति जीवन को कई तरह से उभरने का मौका देती है. इसका असर शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक रुप से आगे बढ़ने का मौका भी देता है. एक सेंस आफ ह्यूमर की अच्छी स्थिति भी इस रत्न के द्वारा हमें देखने को मिल सकती है.

हीरा रत्न

अंक के अनुसार 6 अंक की स्थिति के लिए हीरा बेहद अनुकूल माना गया है. इसके उपयोग द्वारा भौतिक सुखों की प्राप्ति एवं आर्थिक संपन्नता का आगमन होता है. इसके द्वारा प्रेम संबंधों की शुभता भी काफी सक्रीय बनी रहती है. जीवन में नीरस रिश्तों को जीवंत करने में इसके गुण बेहद शुभदायक माने गये हैं