Surya Grahan इस वर्ष सूर्य ग्रहण का समय 20 अप्रैल, 14 अक्टूबर अक्तूबर 2023 को सूर्य ग्रहण का समय होगा. भारत में इनमें से कोई भी सूर्य ग्रहण दृष्य नहीं होगा. यह सूर्य ग्रहण अन्य देशों में दिखाई देगा.

Surya Grahan सूर्य ग्रहण से कुछ समय पहले ही सूर्य की रोशनी हल्की पडनी शुरु हो जाति है. आकाश में चारों और हल्की-हल्की लहरें, इस समय में नजर आ सकती है. खगोल अर्थशास्त्रियो का ऐसा मानना हैं कि इन ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी, सूर्य और चंद्र पर ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर पडता हैं.

Surya grahan reason अन्य देशों के लिये सूर्य ग्रहण का आध्यामित्क महत्व न होकर वैज्ञानिक महत्व विशेष रुप से है. वैज्ञानिकों के लिये यह दिन किसी बडे उत्सव से कम महत्व नहीं रखता है. इस दिन वैज्ञानिकों को शोध करने के नवीन अवसर प्राप्त होते है. कई बार लम्बे समय तक ऎसे समय का इन्तजार करते है

surya grahan adhyatmik सूर्य ग्रहण का उल्लेख हमारे प्राचीन शास्त्रों में भी मिलता है. प्राचीन काल में हमारे पूर्वज सूर्य ग्रहण काल की गणना करने में समर्थ थे. सूर्यग्रहण की घटना को सामान्यत: राजा और राज्य की कुशलता के पक्ष से शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य ग्रहण से सता परिवर्तन की घटनाओं की जानकारी प्राचीन

grahan tasks सूर्य ग्रहण हो या फिर चन्द्र ग्रहण सभी के कारक पृ्थ्वी, सूर्य व चन्द्रमा ही होते है. चन्द्र के फलस्वरुप सूर्य के प्रकाश में कमी सूर्य ग्रहण कहलाता है. यह अवधि कुल मिलाकर उतने ही समय के लिये होती है जितने समय के लिये सूर्य की किरणें चन्द छाया के फलस्वरुप पृ्थ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. ग्रहण का प्रभाव सभी सजीव जीवों पर पडता है